रुद्रप्रयाग/ ऊखीमठ तहसील के ओंकारेश्वर वार्ड के चुन्नी निवासी दिनेश लाल ने रविवार को ड्रीम 11 में 10 लाख रुपए जीते। जिससे उनके परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। क्रिकेट के शौकीन दिनेश लाल जलविद्युत निगम में बतौर ड्राइवर का कार्यरत हैं। दिनेश लाल ने बताया कि साउथ अफ्रीका व बांग्लादेश के मैच में उन्होंने 29 रुपए के कॉन्टेस्ट में टीम बनाई थी जिसमें पहली रैंक मिलने पर उन्होंने 10 लाख रुपए जीते हैं।
जिस धनराशि मे से तीस प्रतिशत टैक्स कटने के बाद उन्हें 7 लाख रुपए प्राप्त हौगे। उन्होंने बताया कि इष्टदेव व मां काली की कृपा से ही यह सम्भव हो पाया है। कहा कि दस लाख रुपए जीतने की सूचना उन्होंने सबसे पहले अपने छोटे भाई सोहन को दी तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ और फिर कुछ ही समय बाद जीत का कन्फर्म मैसेज आने पर उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा।