पिथौरागढ़/ जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है जिले में दो बच्चों सहित 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पिथौरागढ़ के सीएमओ डॉ हीरा सिंह हयाकी ने ये जानकारी देते हुए बताया कि पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में हुए रेपीट एंटीजन टेस्ट में 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए वहीं एक व्यक्ति एक निजी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद जिले में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। पिथौरागढ़ के सीएमओ डॉक्टर हीरा सिंह हयांकी ने सभी लोगों से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सावधानी और सुरक्षा बरतने की अपील की है साथ ही उन्होंने लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के साथ ही सैनिटाइजर मास्क सामाजिक दूरी का पालन करने की भी अपील की है।