देहरादून/ राज्य में एक फिर से कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ने लगे है। राहत की बात यह है कि राज्य में अभी तक ओमिक्रोन का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। सोमवार को राज्य में कोरोना के 11 नए संक्रमित मिले थे। और एक मरीज की मौत भी हुई है। वहीं 8 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घर गए है। सोमवार को बागेश्वर जनपद के निवासी एक मरीज़ की कोविड से हल्द्वानी में मौत हो गई।
सोमवार को देहरादून में 07, हरिद्वार में 03, उधम सिंह नगर में 01 नये मरीज मिले है। जबकि नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग के साथ ही उत्तरकाशी में एक भी नया संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है।