NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
देहरादून/ उतराखंड कांग्रेस की विजय शंखनाद रैली के आज के कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज कांग्रेस के कार्यक्रम को जानबूझकर धामी सरकार ने फ्लॉप करने का प्रयास किया है। कांग्रेस के कार्यक्रम की जगह को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए पार्किंग बना दिया गया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने सरकार को किया आगाह:-
यह भी पढ़ें 👉 : ट्रेन के इंजन की छत पर चढ़कर सरफिरे ने पकड़ी हाई टेंशन बिजली की तार बूरी तरह झुलसा।
इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले 3 महीने तक चुनाव को लेकर कांग्रेस के कार्यक्रम स्थलों को सरकार बाधित न करे इसलिए कांग्रेस ने आज पूरे राज्य में उपवास रखा है। गणशे गोदियाल ने कहा कि वो मुख्यमंत्री तक अपनी आवाज पहुंचाना चाहते हैं। गोदियाल ने धामी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नियम और कानूनों को ताक पर रख कर खनन के पट्टे दिए गए हैं। उत्तराखंड में न बने खनन में कोई मधु कोड़ा इसलिए सरकार को आगाह कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया और भाजपा सरकार को खनन प्रेमी बताया। गोदियाल ने कहा कि पिछले 3 महीने में खनन के पट्टे किस-किस को आवंटित हुए इसका सरकार खुलासा करे। गोदियाल ने कहा कि अगल सरकार इसका खुलासा नहीं करती तो वह खुद खनन के पट्टो को लेकर खुलासा करेंगे। कहा कि 5 सालों और 3 महीने के कार्यकाल के दौरान खनन पट्टों को लेकर वो खुलासा करेंगे।