अल्मोड़ा/ क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा में चलाये गए 06 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । भारत सरकार द्वारा चलाये गए मधुमक्खी पालन व शहद मिशन अभियान के तहत क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा में 06 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था, इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को दो दिन का विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा में प्रशिक्षण भ्रमण कराया गया।
जिसमे क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा तथा 11वीं वाहिनी एस.एस.बी. डीडीहाट, 55वीं वाहिनी एस.एस.बी. पिथौरागढ़ व 5वीं वाहिनी एस.एस.बी. चंपावत के कुल 33 बलकर्मियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया ।
प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कार्यक्षेत्र मे आने वाले गाँव के बेरोजगार लोगो को प्रशिक्षण देंगे जिससे लोग अपना स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं।