न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
देहरादून/ एक सरफिरा युवक यहां उपासना एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ा गया और आत्महत्या का प्रयास करने लगा हाई टेंशन तार को पकड़ने की वजह से बुरी तरह झुलसा युवक, सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक को रेस्क्यू कर पहुँचाया कोरोनेशन अस्पताल।
यह भी पढ़ें 👉 : अल्मोड़ा >> दिव्यांगों को घर-घर जाकर लगाए कोरोना के टीके।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैन के सामने पटरी पर आत्महत्या करने के लिए लेटा था युवक तभी ट्रेन से उतरने के लिए किसी यात्री ने चेन खींच दी।
ट्रेन के रुकते ही ट्रेन की पटरी पर लेटे सरफिरे युवक ने इंजन की छत पर चढ़कर बिजली की हाईटेंशन पकड़ ली।
आत्महत्या का प्रयास करने के पीछे वजह क्या रहीं हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। देहरादून के हर्रावाला मियाँवाल रेलवे ट्रैक की है घटना।