न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
देहरादून/ कांग्रेस पार्टी के विरोध प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री धामी ने अपना बयान दिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस को उस वक्त की महंगाई को याद करना चाहिए जब उनकी सरकार थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों पर केंद्र के साथ ही राज्य सरकार ने भी वैट कम करने का काम किया है।
यह भी पढ़ें 👉 : कर्णप्रयाग नौली गांव में 60 साल की महिला की हुई भालू के हमलें से मौत।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैट कम करने से राज्य में भी पेट्रोल के दाम कम हुए हैं। सरकर ने अपने ओर से भी दो रुपये की अतिरिक्त छूट राज्य की जनता को दी है। कांग्रसे ने प्रदेशभर में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। राजधानी देहरादून से लेकर सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस ने जबरदस्त विरोध जताया।
कांग्रेस के इसी विरोध पर सीएम धामी ने पलटवार किया।
भाजपा के अन्य नेताओं ने भी कांग्रेस के विरोध को नौटंकी करार दिया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ी राहत दी है। लोग सरकार के फैसले काफी खुश हैं।