चौखुटिया/ राज्य आंदोलनकरियो को क्षैतिज आरक्षण देने सहित वंचित आंदोलनकरियो को चिन्हित करने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति ने बुधवार को तहसील मुख्यालय पर नारेबाजी के साथ प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर जनवरी माह से तहसील मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है।
राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति के बैनरतले तहसील मुख्यालय पर एकजुट होकर चयनित व वंचित राज्य आंदोलनकरियो ने नारेबाजी के साथ प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा आंदोलनकारियो ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रवर समिति की रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौपे एक महा पूरा होने के बाद भी चयनित आंदोलनकारियों को क्षैतिज आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है उन्होंने कैबिनेट की बैठक में शीघ्र क्षैतिज आरक्षण दिए जाने सहित वंचित राज्य आंदोलनकारियो को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग उठाई कहां बार-बार धरना प्रदर्शन के बावजूद भी वंचित राज्य आंदोलनकारियो को प्रमाण होने के बाद भी चयनित नहीं किया जा रहा है।
नाराजगी जताते हुए शीघ्र क्षैतिज आरक्षण लागू करने व वंचित आंदोलनकारियो को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई मजबूरन जनवरी माह से आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा इसके अलावा आंदोलनकारियो ने स्थाई राजधानी गैरसैंण बनाने , भू कानून लागू करने व 1950 के आधार पर मूल्य निवास प्रमाण पत्र जारी करने की मांग भी की गई नारेबाजी व ज्ञापन सौपने में राज्य आंदोलनकारी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद कांडपाल, भगवत सिंह रावत , मदन कुमयां , जीवन सिंह , कला कांडपाल , मनोज सिंह , गणेश दत्त आदि रहे