लोहाघाट/ जिला प्रशासन द्वारा टनकपुर पिथौरागढ़ राजमार्ग में भारी वर्षा के कारण सड़क की नाजुक स्थिति को देखते हुए शाय6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर लगाए गए प्रतिबंध का लोगों ने विरोध किया है। नगर पालिका के चेयरमैन गोविंद वर्मा का कहना है।
कि हजारों करोड़ रुपये कर्च करने के बावजूद भी यदि 12 घंटे तक सड़क यातायात बाधित किया जाता है तो जिला प्रशासन को टनकपुर एवं घाट के मध्यफंसे यात्रियों के भोजन एवंआवास की व्यवस्था करनी चाहिए यात्रा में लोग परिवार सहित चलते हैं इस प्रकार रात्रि में यातायात बंद किए जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
दीवान सिंह दरबान सिंह राजगढ़ कोठी आदि लोगों ने जिला प्रशासन से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की है उनका सुझाव है कि संवेदनशील स्थानों में एनडीआरएफ की तैनाती की जाए यदि जरूरी हुआ तो रात के 10:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक ही मार्ग बाधित किया जाए