चमोली/ जिले के गोपेश्वर में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को नाबालिग लड़की की मां के द्वारा गोपेश्वर थाने में तहरीर दी गई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री से एक युवक ने दुष्कर्म किया है। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की।
मंगलवार को पुलिस ने अभियुक्त पदमेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्र सिंह निवासी बमियाला गैर टंगसा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर पर मुकदमा अपराध संख्या 04/2024 धारा 376,506 व 5(1) भादवि बनाम पदमेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्र सिंह पंजीकृत किया गया।
विवेचक द्वारा नाबालिग पीड़िता के बयान अंकित कर उपरोक्त मुकदमे में अभियुक्त का मेडिकल परीक्षण कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।