बड़ी खबर, भीमताल विकास खंड में 10 दिन के अंदर 3 लोगों को तेंदुए बना डाला अपना निवाला, आज 22 वर्षीय युवती को उतारा मौत के घाट।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

 नैनीताल/ जिले के भीमताल ब्लॉक में बाघ ने एक और युवती को निवाला बना दिया है। भीमताल विकास में 10 दिन में बाघ ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया है अब तीसरी घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश सिंह बिष्ट ने सरकार से इस मामले में हाईकोर्ट में मजबूती से पक्ष रखने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां अल्मोड़ा निवासी युवक का नाले में पड़ा मिला शव।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भीमताल विकास खंड की ग्राम पंचायत अलचौना के तोक तांडा में मंगलवार की शाम 5 बजे खेत में चारा काट रही युवती को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। किशोरी का शव दो किमी दूर से बरामद कर लिया गया है।किशोरी की मौत के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इससे पहले भी बाघ दो महिलाओं को मौत के घाट उतार चुका है। तांडा निवासी आनंदमनि भट्ट ने बताया कि मंगलवार की शाम पांच बजे निकिता शर्मा उम्र 22 वर्ष पुत्री विपिन चंद्र शर्मा खेत में चारा काट रही थी।

यह भी पढ़ें 👉 रूद्रप्रयाग, अनियंत्रित तेज रफ्तार रेलवे कम्पनी के डंपर ने रौंदा स्कूटी सवार को, स्कूटी सवार की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत।

उन्होंने बताया कि अचानक घात लगा कर बैठे बाघ ने निकिता पर हमला करके उसे घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया।परिजनों के हल्ला मचाने के बाद बाघ शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी रोष देखा जा है। घटना के बाद सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी अपनी टीम के साथ बिना वक्त गंवाए घटना स्थल पर पहुंच गए गये है।

यह भी पढ़ें 👉 कुमाऊं कमिश्नर का एसडीएम कोर्ट व प्राधिकरण के आफिस में छापेमारी, खंगाले दस्तावेज मचा हड़कंप।

वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने न्यूज़ 13 को फोन पर बताया वो अभी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं वन विभाग पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है उनसे जो भी परिवार की फौरी तौर पर और विभागीय मददत की जा सकती है वे करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *