NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
देहरादून/ विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भूतपूर्व सैनिकों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 14 सीटों पर कैंडीडेट तय करने में पूर्व सैनिकों को वरीयता देगी। साथ ही कहा कि सत्ता में आने पर सुरक्षा बलों के रिटायर कार्मिकों की समस्याओं के समाधान के लिए स्थायी समिति बनाई जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का फौरन हल और उनका सम्मान राज्यधर्म के रूप में स्थापित किया जाएगा।
यह भी पढ़े 👉 : हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग खुला छोटे व बड़े सभी वाहनों के लिए।
रविवार को राजीव भवन में आयोजित प्रियदर्शनी शौर्य सम्मान दिवस में समारोह में पहले हरीश रावत ने यह घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि टिकट पर अंतिम निर्णय तो सभी पहलुओं को देखने के बाद ही किया जाएगा। परन्तु 20 फीसदी सीटों पर पूर्व सैनिक के आवेदन को वरियता दी जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भी याद रहे कि क्यों कि दुल्हन वही जो पिया मन भाए इसलिए जनता को जो पंसद होगा वह निश्चित जाएगा। जो भी पूर्व सैनिक अपने अपने इलाकों में सशक्त है और अच्छा जनाधार रखतें हैं। उन्हें लगता कि वो जीतने में सक्षम हैं तो वो आवेदन करें। इस मौके रि.लेफ्टिनेंट जनरल टीपीएस रावत, रि.लेफ्टिनेंट जनरल गंभीर सिंह नेगी, रि.मेजर जनरल लालजी डी.सिंह, रि.ब्रिगेडियर विनोद पसबोला, कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बलवीर सिंह रावत, मेजर हरि सिंह चौधरी, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रभुलाल बहुगुणा आदि भी मौजूद रहे।