बागेश्वर/ मंगलवार की रात्रि से बारिश के साथ-साथ बागेश्वर जनपद के ऊँचाई वाले हिस्सों में जमकर बर्फबारी हुई है। जिससे ठंड में और इजाफा हो गया है। वहीं पहाड़ियों में चारों ओर बर्फ की चादर बिछी गई है। जिले में दो दिनों से कड़ाके की सर्दी से जहाँ जनजीवन प्रभावित हुआ, तो वहीं मंगलवार की रात्रि से जहां हल्की बारिश हुई और ऊँचाई वाले क्षेत्रो में जमकर बर्फवारी हुई है। जिले के कपकोट क्षेत्र के शामा, लीती, गोगीना, कीमू, कर्मी, खाती, सूपी, सोराग, पिनाकेश्वर, अन्यगरी महादेव आदि क्षेत्रों में इस सीजन में पहली बार बर्फ बारी हुई हैं।