बागेश्वर/ राज्य चाय बागान के दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा कर्मचारी संघ की यहां संपन्न बैठक में कई समस्याओं विस्तार से चर्चा की गई। और तय किया कि चंपावत उपचुनाव के बाद समस्याओं के निदान की मांग को लेकर फिर से आंदोलन किया जाएगा।
संघ के अध्यक्ष रमेश नाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में कर्मचारियों ने विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि कई बार की मांगों के बाद भी उनकी समस्याओं का निदान नहीं हो पाया है। बैठक में तय किया कि समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर चंपावत उपचुनाव के बाद आंदोलन किया जाएगा। क्योंकि वर्तमान में चंपावत जिले में आचार संहिता लगी है तथा चंपावत में आचार संहिता लगी है जिसके चलते चंपावत जिले के संगठन के सदस्य आंदोलन में शामिल नहीं हो सकते हैं। संघ ने अपनी समस्याओं के निदान की मांग को लेकर सरकार को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया। बैठक में चंद्रशेखर, हरीश चंद्र, विनोद कुमार, इंद्र सिंह, गोविंद खुल्वे, कुंदन सिंह, गोविंद खुल्वे आदि उपस्थित थे।