न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
सितारगंज/ सितारगंज में देह व्यापार और मानव तस्करी की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने नगर के एक बहुचर्चित होटल में छापा मारा।
और इस छापेमारी में होटल से तीन जोड़े संदिग्ध हालात में पकड़े गए। हालांकि इस मामले का अभी औपचारिक खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
नगर का एक बहुचर्चित होटल लंबे वक्त से देह व्यापार सहित विभिन्न संदिग्ध गतिविधियों के लिए चर्चाओं में रहा है। टायम-टायम पर क्षेत्रीय स्तर पर लोगों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों से की गई।
लेकिन इस पर कोई प्रभावी कार्यवाही अब तक नहीं हो पाई। सूचनाओं के आधार पर शुक्रवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने शहर के चर्चित होटल में छापेमारी की।
टीम ने होटल से तीन जोड़ों को संदिग्ध हालत में पकड़ लिया जिन्हें टीम अपने साथ ले गई। सेल की छापेमारी कार्रवाई को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुलिस की इस कार्यवाही के बाद होटल स्वामी पति पत्नी पत्रकारों और पुलिस के ऊपर नाराज होते दिखाई दिए इसकी पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।