NEWS 13 प्रतिनिधि राहुल सिंह अधिकारी, चम्पावत:-
चम्पावत/ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उत्तराखंड राज्य में शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में अंनोत्सव का शुभारंभ 11 अक्टूबर को प्रत्येक जनपद/तहसील/उप तहसील/ब्लाक/नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत मुख्यालय की किसी एक उचित दर की दुकान पर किया जाएगा। जिसके तहत प्रत्येक उचित दर की दुकान में औसतन 10-20 पात्र उपभोक्ताओं को निशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। द्वितीय चरण 10 दिन के उपरांत संपन्न किया जाएगा।
यह भी पढ़े 👉 : खेल मैदान चौड़ी में चलाया गया स्वच्छ्ता अभियान।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा भी इसका शुभारंभ एवं किसी भी जनपद के मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद भी किया जाएगा और कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि 11 अक्टूबर को जनपद चंपावत में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत अन्नोत्सव कार्यक्रम 2021 आयोजित किए जाने हेतु जनपद स्तरीय कार्यक्रम जनपद चंपावत मुख्यालय में आयोजित होगा। जिसमे मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा, प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय, विधायक चंपावत कैलाश गहतोड़ी एवं अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय होंगे। वही टनकपुर तहसील में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार होंगे। लोहाघाट में विधायक लोहाघाट पूरन फर्त्याल, बाराकोट ब्लॉक प्रमुख बाराकोट विनीता फर्त्याल एवं पाटी में ब्लाक प्रमुख पाटी सुमनलता मुख्य अतिथि होंगे। अंनोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ को वेट संबंधी प्रोटोकॉल जिसमें कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर के प्रयोग का पालन किया जाएगा।
यह भी पढ़े 👉 : नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिले रोडवेज मृतक आश्रित।