NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
हल्द्वानी/ प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी क्षेत्र के एक युवक ने पत्नी से कहासुनी होने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना के बाद से घर में कोहराम मचा है।
जीतपुर नेगी निवासी दिनेश कश्यप 35 वर्ष पुत्र कृष्णा कश्यप शुक्रवार को देर रात नशे की हालत में घर पहुंचा। इसी बीच किसी बात को लेकर उसकी पत्नी ने उसे खरी खोटी सुना दी। और इसके बाद देर रात उसने खुद को दूसरे कमरे में कैद कर लिया। जब पत्नी ने शोरगुल मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। और अंदर जाकर देखा तो दिनेश पंखे के सहारे फांसी लगा चुका था। उसे फौरन फन्दे से नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। टीपी नगर पुलिस के एसआई मनोज कुमार ने बताया कि दिनेश का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।