नई दिल्ली/ सेना ने अग्निपथ योजना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। भारतीय वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 24 जून से 5 जुलाई शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है।
भर्ती की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 24 जुलाई से आरंभ कर दी जाएगी। एयरमैन सेलेक्शन सेंटर अंबाला कैंट के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर जेके सिंह के अनुसार अग्निवीर (वायु) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 24 जून सुबह 10:00 बजे से शुरू हो जाएगा।