न्यूज़ 13 प्रतिनिधि राहुल सिंह अधिकारी, चम्पावत:-
चम्पावत/ जनपद के सेलपड्यू सुनकुरी गाँव का युवक सुंदर सिंह अब इस दुनिया में नही रहा पूरे क्षेत्र में इस दुखदाई घटना के बाद सन्नाटा पसरा है। इस शोक संदेश से उनके साथियों का भी रो रो कर बुरा हाल है पिता राजेंद्र सिंह बेटे की इस दुखद घटना का समाचार मिलते ही मानो कमर ही टूट गई।
यह भी पढ़ें 👉 : अल्मोड़ा में जली कार में मिला शव एक और व्यक्ति मिला गम्भीर हालत में बेहोश।
पूरे परिवार में पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है बताया जा रहा है कि सुंदर सिंह लुधियाना में होटल में नौकरी करते थे सुबह लुधियाना से जालंधर गए थे और रात को 11:00 बजे जालंधर से लुधियाना मोटरसाइकिल में वापस आ रहे थे।
यह भी पढ़ें 👉 : भाजपा विधायक महेश जीना पर जानलेवा हमला, एक हमलावर गिरफ्तार चार फरार।
तभी जालंधर नेशनल हाईवे लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के पास अचानक एक ट्राला ने पीछे से ओवरटेक कर दिया जिसकी वजह से सुंदर सिंह और उसके एक साथी जो बाइक पर सवार थे उन दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
और बता जा रहा है ड्राइवर इस घटना के बाद भागने में कामयाब रहा लेकिन गाड़ी का नंबर नोट कर लिया गया है। वाहन ट्राला बताया जा रहा है प्राप्त सूचना के अनुसार इस घटना की एफआईआर दर्ज हो चुकी है वही प्रसासन ने आस्वासन दिया है कि इस गम्भीर मामले करवाई की जाएगी जिसकी जांच चल रही है।