देहरादून/ राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र में uk07pa3990 बस में भीषण आग लग गई सुबह-सुबह खड़ी बस में लगी भीषण आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया
देखते ही देखते सड़क किनारे खड़ी बस जलकर खाक हो गई।
चंद घंटों में ही आग पर पाया गया काबू, जान-माल का कोई नुकसान नहीं
किस कारण खड़ी बस में लगी आग यह अबतक नहीं हो पाया स्पष्ट
सुबह के वक्त से ही सड़क किनारे बस को देखने राहगीरों की जुट रही है भीड़ मंगलवार की सुबह देहरादून के रायपुर क्षेत्र में अचानक एक खड़ी बस में भीषण आग लग गई। आग किस वजह से लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। गनिमत रही की हादसे के वक्त कोई भी बस में नहीं था वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
बस में आग लगते ही लोगों ने पानी की मदद से आग पर काबू पाया हांलाकि पूरी बस देखते ही देखते आग की चपेट में आ गई। संदिग्ध परिस्थितियों में देहरादून के रायपुर क्षेत्र में खड़ी बस में लगी भीषण आग से वहां अफरातफरी का माहौल बन गया।