NEWS 13 प्रतिनिधि टिहरी:-
टिहरी गढ़वाल/ ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंबा के बीच खाड़ी बाजार में एक दुकान में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जल कर हुआ स्वाहा हो गया। भगवान का शुक्र है की कोई जनहानि नहीं हुई। घटना अभी अभी हुई है जब खाड़ी बाजार के गजा रोड पर राजपाल सिंह गुसांई आमपाटा निवासी की कपड़ों की दुकान में अचानक से भीषण आग लग गई।
देखते ही देखते दुकान की ऊपरी मंजिल आग की लपटों से घिर गई और उसमें रखे लाखों के कपड़े जलकर स्वाह हो गए। आग लगने पर आस-पास के सभी व्यापारी एकत्रित हुए और किसी तरह नीचे की दुकान को आग लगने से उन्होंने बचा लिया। सास ही बामुश्किल ऊपरी दुकान में लगी आग पर भी काबू पाया। आग लगने का कारण बताया जा रहा है कि दुकान के बाहर कूड़े में किसी ने पटाखा फोड़ दिया। जिस वजह से वहां आग सुलगती रही और फिर अचानक आग की लपटें दुकान तक पहुंच गई। आग लगने से दुकानदार का बहुत नुकसान हुआ है।