NEWS 13 प्रतिनिधि हरिद्वार:-
हरिद्वार/ यहां सिडकुल की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग के लगने के चलते फैक्ट्री में जबरदस्त अफरा-तफरी मच गयी। सारे कर्मचारीयों में भगदड़ मच हुई। बामुश्किल कर्मचारियों ने अपनी जान बचाई और फैक्ट्री से बाहर निकलने में कामयाब रहे।
सिडकुल स्थिति एक फैक्ट्री में गुरुवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में काम कर रहे कई कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि यह कंपनी प्लास्टिक का दाना बनाती है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सुचना पर पहुंची सिडकुल और मायापुर अग्निशमन विभाग की टीमें आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी है। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि विभाग की छह गाड़ियां इस आग को दो घंटे बीतने के बाद भी काबू नही कर पाए।
यह भी पढ़े 👉 : यहां एक युवक ने 7 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार।