नैनीताल/ खैरना पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूचना पर खैरना चौकी के प्रभारी दिलीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त स्विफ्ट कार संख्या यूके 17 जी-2675 से हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रहे।
प्रमोद जोशी व उनके भाई मनोज जोशी निवासी सुयाल कॉलोनी बरेली रोड हल्द्वानी तथा दूसरी कार संख्या यूपी 35बीयू-7373 से जागेश्वर से बरेली के लिए लौट रहे चालक अनमोल वरनलाल निवासी थाना किला जिला बरेली उत्तर प्रदेश सहित बरेली निवासी अन्य पांच यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बचाया।