NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
नैनीताल/ बरेली से नैनीताल घूमने आया एक पर्यटक आज तल्लीताल त्रिमूर्ति के पास हल्द्वानी रोड में खाई जा गिरा जो गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार को अपरान्ह में अल्ट्रो कार संख्या यूके06एई6068 नैनीताल से हल्द्वानी जा रही थी। जिसमें सवार एक व्यक्ति त्रिमूर्ति के पास पेशाब करने हेतु उतरा तो नशे में होने के कारण वह खाई में जा गिरा।
जिसकी पहचान डब्बू गुप्ता पुत्र राजाराम गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासी सिरोली जिला बरेली के रूप में हुई। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष तल्लीताल मय फ़ोर्स आपदा राहत उपकरणों सहित पहुंचे और रस्से के सहारे पुलिस व स्थानीय लोग नीचे उतरे तो वह व्यक्ति काफी नीचे दिखाई दिया और एसडीआरएफ की मदद से उसे खाई से निकाला गया। उसके तीन साथी गाड़ी में ही मौजूद थे।