NEWS 13 प्रतिनिधि किशन पाठक, गंगोलीहाट:-
गंगोलीहाट/ आम आदमी पार्टी द्वारा 10 विधानसभाओं के विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए जाने पर गंगोलीहाट विधानसभा मैं फटा बम। दिनांक 09 नवंबर 2021 को आम आदमी पार्टी के देहरादून से जब आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान उत्तराखंड की 10 सीटों की प्रभारियों की नामावली प्रस्तुत की गई जिसमें गंगोलीहाट विधानसभा से हल्द्वानी के निवासी जो पेशेवर हल्द्वानी में व्यापारी है गंगोलीहाट से प्रभारी नियुक्त किए जाने पर गंगोलीहाट आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं मैं आक्रोश दिखा। नाराज कार्यकर्ताओ द्वारा दिनांक 11-11-2021 को जोनल प्रभारी संदीप पांचाल का पुतला फुक कर एवं नारेबाजी कर कार्यकर्ताओ द्वारा आक्रोश प्रकट किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा हम दो साल से पार्टी की नीतिया एवं प्रसार प्रचार हेतु क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं।
पार्टी पदादिकरियो द्वारा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ को नाकारा गया है जिससे कार्यकर्त्ता बहुत नाराज है। जिस प्रकार सेआम आदमी पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज किया गया जो आम आदमी पार्टी अपनी एजेंडा को लेकर उत्तराखंड नव निर्माण एवं भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड की बात करती है उसकी इस रणनीति से ज्ञात होता है की पार्टी की विचारधारा से जुड़े हुए कार्यकर्ताओ जिन्होंने 2 साल से पार्टी की नीतियां घर घर पहुंचाने का कार्य किया है पार्टी इस प्रकार के हथकंडे अपना कर क्या साबित करना चाहती है। पार्टी कार्यकर्ताओ ने कहा ऐसी रणनीति बनाने वाले पदादिकरियो को कमान सोप कर अरविंद केजरीवाल अपनी छवि खराब कर रहे हैं क्या आम आदमी पार्टी एसी रणनीति बनाकर उत्तराखंड को फुटबॉल की तरह उछालना चाहती है या सीरियस है।
आम आदमी पार्टी के इस निर्णय से पार्टी कार्यकर्ता इसके विरोध में खड़े हैं और कभी भी कार्यकर्ता अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। इस मौके पर उपस्थित आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सर्वजीत राम (खंडूरी) (उल्का ज्वाला संघर्ष समिति अध्यक्ष) (गंगोलीहाट नगर मंडल अध्यक्ष) हंसा दत्त पाठक, हरि प्रसाद लोहिया (रिटायर्ड प्रधानाचार्य) कल्याण राम (जिला पंचायत सदस्य) जितेन्द्र सिंह महरा (क्षेत्र पंचायत सदस्य) पुष्कर सिंह बोहरा, नंदन प्रसाद, आनंद प्रसाद (पूर्व सेनिक), राज कुमार, शंकर राम (ग्राम प्रधान), कृष्णा कोहली, नरेंद्र कुमार, दया नन्द कोहली, आयुष कुमार, संदीप कुमार, सोहन कुमार, सूरज आगरी, पवन कुमार, संदीप कुमार, आशिस कुमार, विनोद कुमार, राम प्रसाद, शंकर राम, सनी कुमार, राजेंदर सिंह, राजेंदर राम, कमल कुमार, गंगा राम, आदि दर्जनों कार्यकर्त्ता मोजूद थे।