देहरादून/ त्यूनी पुलिस ने दो मादा घुरड़ के शव के साथ राइफल और 10 जिंदा कारतूस के साथ ही 5 शिकारी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जहां से आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेजा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि रात के समय उनकी टीम चेकिंग अभियान पर थी। इस दौरान मोरी त्यूणी मोटर मार्ग पर दो सफेद रंग की कार सामने से दिखाई दी। रोकने पर उन्होंने पुलिस से इधर-उधर की बात करने लगे। चेकिंग करने पर उनके वाहन की पीछे डिग्गी में 1-1 घुरल के शव बरामद हुए। गाड़ियों की तलाशी ली गई तो एक टेलिस्कोप लगी रायफल और दस जिंदा कारतूस बरामद हुए।
लाइसेंस तलब करने पर हिमाचल प्रदेश का लाइसेंस बरामद कराया गया अभियुक्त का यह जुर्म वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने बताया कि वे जिला उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र से शिकार करके हिमाचल प्रदेश जा रहे थे।