बागेश्वर में आकाशीय बिजली गिरने से 121 बकरियों मौत पशुपालकों को हुआ लाखों का नुकसान।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि बागेश्वर

बागेश्वर/ उत्तराखंड में एक ओर जहां आग का तांडव मचा हुआ है तो वही बीते रोज़ से कुछ जगहों पर आंधी तूफ़ान से आम जनमानस की परेशानिया बढ़ा दी है। ऐसे में बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र से बुरी खबर आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉 जंगल की आग पर काबू पाने में लापरवाही बरतने वाले वन विभाग के 17 अधिकारियों/ कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई 11 निलंबित।

यहां आकाशीय बिजली गिराने से 121 बकरियों की मौत हो गई। इस घटना से पशुपालकों को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बकरियों का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां भाई ने पहले की बहन की हत्या उसके बाद खुद भी पंखे से लटक कर अपनी जीवनलीला कर ली समाप्त।

जिसमें ग्राम जोगिना लमतोरा बुग्याल में लगभग 121 बकरियाँ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मर गयी। इसमें हर्ष सिंह पुत्र नरमल सिंह गोणिना 30, पान सिह पुत्र नरमल सिंह 30, सुनील सिंह पुत्र हर्ष सिंह 16, दुर्गा सिह पुत्र फते सिंह 20, वीर राम पुत्र लालू राम 07,

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते बिजली विभाग के दो कर्मचारियों को किया रंगे हाथों गिरफ्तार।

भूपाल सिंह डा० खुसाल सिह 08, लक्ष्मण सिह पुत्र फते सिह 05, केशर सिह पुत्र भगवत सिह 02, हरमल सिंह पुत्र तेन सिह 01, नरेन्द्र सिंह पुत्र श्याम सिंह 02 बकरियों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *