नई दिल्ली/ आज सुबह-सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित दौड़ रही बस और गलत दिशा से आ रहे ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
गौरतलब है कि असम के गोलाघाट जिले के डेरगांव के पास आज सुबह लगभग 5 बजे तेज रफ्तार से दौड़ रही बस और ट्रक की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि इसमें 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती है।