रुद्रप्रयाग, जल जीवन मिशन के तहत सिरोहबगड़ में निर्माणाधीन इंटेक वेल का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्थलीय निरीक्षण किया।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि शम्भू प्रसाद रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग, जल जीवन मिशन के तहत सिरोहबगड़ में निर्माणाधीन इंटेक वेल का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने पेयजल निगम के अधिकारियों के साथ ही कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता के साथ कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही आवश्यकता के अनुसार श्रमिकों की संख्या को बढ़ाने को भी कहा।

यह भी पढ़ें 👉 चौखुटिया, जौरासी रामलीला शबरी आश्रम पहुंचे राम-लक्ष्मण बाली -सुग्रीव किरदार में उतरे दो भाई।
जिलाधिकारी ने कहा कि पानी की समस्या से जूझ रहे बच्छणस्यूं क्षेत्र के कई गांव इस योजना के पूर्ण होने से लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 20 करोड़ की लागत से तैयार हो रही योजना से बच्छणस्यूं क्षेत्र के 41 राजस्व गांव सहित 60 तोक भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजना की प्रगति आख्या हर माह उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इंटेक वेल, मैन पंपिंग स्टेशन तथा छांतीखाल में तैयार हो चुके 25 हजार लीटर की क्षमता वाले टैंक व पंप हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने योजना से संबंधित जानकारी के लिए साईन बोर्ड लगाने तथा संबंधित अधिकारियों को लगातार माॅनीटरिंग करने को कहा। साथ ही अधिकारियों सहित कार्यदायी संस्था को अवशेष कार्य गुणवत्ता के साथ यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने आवश्यकता के अनुसार श्रमिकों की संख्या बढ़ाने तथा सुरक्षा के दृष्टिगत श्रमिकों को आवश्यक उपकरण यथा हैलमेट, शूज आदि उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉 कैंची धाम दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की कार समाई गहरी खाई में, एक की मौत एक हायर सेंटर के लिए रेफर।

इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ बायपास पुल से सिरोहबगड़ का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को बायपास पुल में हो रहे पानी का रिसाव तथा गड्ढे को दुरस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही नरकोटा पुल एप्रोज, अनावश्यक जाम, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के साथ ही भूस्खलन क्षेत्र सिरोहबगड़ में साईन बोर्ड लगाए जाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉 दिल्ली, जहांगीरपुरी में झुग्गियों में लगी भीषण आग, 11 दमकल की गाड़ियां मौके पर।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग राजवीर सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम नवल कुमार, सहायक अभियंता विनोद सेमवाल सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्था के कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *