नए वर्ष से बंद हो सकती है आपकी यूपीआई आईडी जल्द कर लिजिए यह काम।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ अगर आप भी अपने लेन देन के भुगतान करने के लिए यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आप ही के लिए है। क्योंकि नव वर्ष से सभी बैंकों और थर्ड पार्टी एप कुछ यूपीआई आईडी को बंद करने वाले हैं। वर्तमान में हर कोई लगभग यूपीआई आईडी से ही भुगतान करता है। डिजिटल के इस दौर में लोगों ने जेब में कैश रखना अब बंद ही कर दिया है। देश में हर तीसरा व्यक्ति यूपीआई आईडी के माध्यम से भुगतान कर रहा है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने बैंकों और भुगतान से सम्बंधित थर्ड पार्टी एप को निर्देश जारी किया है निर्देश में 31 दिसंबर तक निष्क्रिय आईडी को बंद करने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉 लालकुआं >> तेजतर्रार अधिकारियों के होने के बावजूद भी वनों को लूटने में सफल है तस्कर, वन विभाग के चंद सालों में मालामाल हुए वन अधिकारियों की सम्पत्ति की इस दल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर जांच कराने की कही बात।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वह कौन सी यूपीआई आईडी है जो बंद होने वाली है। इसके लिए हम बता दें कि एनपीसीआईएल ने निर्देश जारी किया है कि ऐसी यूपीआई आईडी को बंद कर दिया जाना चाहिए जिनमें एक साल के अंदर कोई भी लेनदेन नही किया गया हो।यदि आपने भी अपनी यूपीआई आईडी से एक साल के अंदर कोई लेनदेन नहीं किया है तो 31 दिसंबर से पहले उनके जरिये कोई ट्रांजेक्शन करें जिससे की आपकी यूपीआई आईडी एक्टिव रहे। अगर आप अपनी यूपीआई आईडी को एक्टिवेट रखने के लिए भुगतान नहीं करते तो आपकी यूपीआई आईडी को बंद करने से पहले आपको सूचना दी जाएगी जो मेल या मैसेज के जरिये हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां सीओ के बेटे ने अपनी मां को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उतार मौत के घाट।

एनपीसीआईएल का कहना है कि ऐसा करने से ट्रांजेक्शन और ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगे साथ ही गलत ट्रांजेक्शन को चिन्हित करके उन्हें भी बंद कर दिया जाएगा। नई गाइडलाइंस के मुताबिक सभी पीएसपी बैंक और भुगतान करने वाली थर्ड पार्टी एप पर उन ग्राहकों को वेरिफिकेशन कराना होगा जिनकी आईडी निष्क्रिय हो गई है। इसमें यूपीआई आईडी और मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन किया जाएगा यदि एक साल में कोई भी डेबिट या क्रेडिट ट्रांजैक्शन उस आईडी से नहीं होता है तो नए साल में उस यूपीआई आईडी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *