उतराखंड में 25 मार्च तक के लिए यलो अलर्ट जारी, भारी बारिश के साथ बर्फबारी के आसार, नदी नालों के जलस्तर बढ़ने की सम्भावना।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ सक्रिय हो चुके पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर राज्य में मंगलवार को मौसम विभाग के द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है इस बीच आने वाले 24 घंटे में मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ ही बर्फबारी होने की संभावना है मौसम विभाग ने 10:00 बजे जारी कर अपने मौसम बुलेटिन में कहा कि राज्य के पिथौरागढ़. चमोली व बागेश्वर जनपदों के 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां देह व्यापार करने वाली फरार चल रही महिला को, पुलिस ने किया गिरफतार, हिमाचल प्रदेश में रह रही थी नाम बदलकर।

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के जनपदों में कही कही गर्जन के साथ बिजली चमकने ओलावृष्टि होने की भी संभावना है साथ ही मौसम विभाग ने 25 मार्च तक के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है मौसम विभाग का कहना है कि 22 और 23 मार्च को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में हल्की हल्की बारिश और गर्जन वाले बादल विकसित हो सकते हैं।

इस बीच मौसम विभाग ने 21 मार्च तक जारी अलर्ट में संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन के कारण कहीं-कहीं सड़क राजमार्ग अवरुद्ध होने की बात कही थी साथ ही पर्वतीय क्षेत्र में कई नदी और नालों के जलस्तर में भी वृद्धि हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, काँग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जबरन पुलिस टीम भेजने पर काँग्रेस कार्यकर्ताओं का चढा़ पारा।

विभाग का कहना है कि कई स्थानों पर बिजली गिरने से जानमाल की हानि व ओलावृष्टि के चलते बागवानी को नुकशान हो सकता है जिस पर सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

पिछले मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में विभिन्न स्थानों पर रिकार्ड की गई बारिश का आंकड़ा

भिकियासैंण व द्वाराहाट में 24. जागेश्वर में 16.5. जिनती में 26. ताकुला में 15. धनोल्टी में 14. गरुड़ में 11 को कोसानी में 9.5 लीति में 10.शामा में 10.5 सोन में 17. बस्तियां में 52. छलती में 43. चंपावत में 19. देवीधुरा में 24.5 लोहाघाट में 24.5 पंचमेश्वर में 12.5 पाटी में 17.5 चोकडी में 15.5 . चकराता में 22.5 देहरादून 30. जॉलीग्रांट में 10.5 कालसी में 21.5 कोठी में 29.लाखन मंडल में 14. मसूरी में 47. रायवाला में 24. यूकोर्ट में 13.5 रानीमाजरा में 32 भीमताल में 25. हल्द्वानी में 16.5 कालाढूंगी 18.5 मुक्तेश्वर में 11.5 नैनीताल में 29.5 रामनगर में 27.5 कोटद्वार में 29. में 14 में 12 लालढांग 14.5. नैनीडंडा 10.5 डीडीहाट में 10.5 अगस्त मुनि में 10. 5. झोली में 20. सोनप्रयाग में 17. 5 चंबा में 14. कान्हा ताल में 22. मुखानी में 31. प्रताप नगर में 30.5 रायवाला में 14. गूलरभोज में 17.5 काशीपुर में 27.5 खटीमा में 39. किच्छा में 24.5. बड़कोट 34.5. जानकी चट्टी 27.5 उत्तरकाशी में 22 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *