आज इन जिलों के लिए बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट इस जिले में आठवीं तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानों तक भारी-बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है वहीं ऊंची चोटियों में बर्फबारी के भी आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉 माणा हिमस्खलन आपदा रेस्क्यू में अभी तक 32 मजदूर निकले सुरक्षित।

पिछले 12 घंटे में राज्य के सभी जिलों में अच्छी बारिश रिकार्ड की गई है। सबसे ज्यादा बारिश पुरोला में 73.5 मिमी दर्ज की गई है।

तीन घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान

भारत मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा उत्तराखंड के लिए आज शनिवार की सुबह 6:00 बजे जारी 3 घंटे के तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है इन जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉 गजब नैनीताल सहकारिता समिति ने मुर्दे डाल गए वोट आरटीआई से हुआ खुलासा।

वहीं उत्तरकाशी, चमोली , रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश एवं ऊंची चोटियों में बर्फबारी की संभावना है। जबकि राज्य के अन्य जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग का आज के लिए पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार 1 मार्च को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं दुसरी ओर 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाली जगहों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है। जबकि दो मार्च को मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

चमोली जिले में आज आठवीं तक स्कूल बंद

बारिश और बर्फबारी के चलते एक मार्च शनिवार को चमोली जनपद में कक्षा एक से आठवीं तक के सरकारी व अर्द्ध सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे।

उत्तरकाशी और चमोली जिले में भारी बर्फबारी

उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा, हर्षिल, धराली, बगोरी, झाला, जसपुर, पुराली, सुक्की, दयारा बुग्याल, नचिकेतताल, राशि टॉप समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है। वहीं यमुनोत्री धाम समेत मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली, जानकीचट्टी, फूलचट्टी व मोरी क्षेत्र के सांकरी, केदारकांठा, हरकीदून क्षेत्र में भी जमकर बर्फबारी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, 13 वर्षीय नाबालिग से 33 वर्षीय हैवान 9 महीने में कर रहा था दुष्कर्म पुलिस ने कर्णप्रयाग के श्मशान घाट से आरोपी को किया गिरफतार।

वहीं चमोली जिले में लगातार दूसरे दिन भी बारिश और बर्फबारी होती रही। बदरीनाथ धाम में लगभग दो फीट और हेमकुंड साहिब में तीन फीट तक साहिब में तीन फीट तक ताजी बर्फ जम गई है। फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, गोरसों, औली, तपोवन के साथ ही नीती और माणा घाटी में भी जमकर बर्फबारी हो रही है। जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 50 से अधिक गांव बर्फ से ढक गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *