देहरादून/ उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। राज्य के सभी जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं और अलग-अलग जगहों पर बूंदाबांदी हो रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई।
भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के लिए 3 घंटे का तत्कालिक पूर्वानुमान जारी करते हुए गरज चमक के साथ हल्की बारिश और 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान
आईएमडी द्वारा जारी तात्कालिक मौसम के पूर्वानुमान अनुसार आज 16 जनवरी गुरुवार को राज्य के नैनीताल, उधम सिंह नगर,
चंपावत, पिथौरागढ़ , बागेश्वर, अल्मोड़ा, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, रुद्रप्रयाग , उत्तरकाशी, हरिद्वार, चमोली के साथ ही अल्मोड़ा जिले में गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।वहीं राज्य के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में बिजली चमकने और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि 17 जनवरी को बारिश बर्फबारी में कमी आएगी जबकि 18 जनवरी से ऊंची चोटियों में फिर बर्फबारी की संभावना है।