बिना बोट डालें उत्तराखंड में यहां बीजेपी का खुला खाता निर्विरोध कब्जाई नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी।

न्यूज 13 प्रतिनिधि उधमसिंहनगर

उधमसिंहनगर/ उत्तराखंड में निकाय चुनाव 2025 के लिए प्रक्रिया जारी है इस बीच उधम सिंह नगर से भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी खबर आई है उधम सिंह नगर जिले के नगर पंचायत दिनेशपुर से भाजपा की प्रत्याशी मनजीत कौर निर्विरोध अध्यक्ष बन गई दरअसल भाजपा प्रत्याशी मनजीत कौर ने अपनी प्रतिद्वंद्वी बबली गोस्वामी के पर्चे पर आपत्ति दर्ज कराई थी इसके बाद आपत्ति की सुनवाई करते हुए बबली गोस्वामी का पर्चा खारिज हो गया भाजपा प्रत्याशी मनजीत सिंह निर्विरोध अध्यक्ष बन गई।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा गहरी खाई में गिरी कार 7 लोग थे कार में सवार।

उधर जिले की ही नगर पालिका परिषद नगला से कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हरिओम चौहान की उम्र कम होने के कारण उनका पर्चा खारिज हो गया है कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने के बाद कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी राकेश यादव को पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ की मौजूदगी में कांग्रेस ने अपना समर्थन दें दिया उत्तराखंड में साल 2025 में निकाय चुनाव होने हैं। इसके लिए प्रशासन की तैयारियां जारी हैं इस बीच उधम सिंह नगर से बड़ी खबर सामने आई है। ये खबर भारतीय जनता पार्टी के लिए भी खास है क्योंकि यहां की नगर पंचायत दिनेशपुर से पार्टी की प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां तेज़ रफ़्तार कार ने रौंदा 6 लोगों को एक की हुई दर्दनाक मौत।

अध्यक्ष बनने की औपचारिक घोषणा बाद में की जाएगी दिनेशपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मनजीत कौर ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी बबली गोस्वामी के पर्चे पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद उन्होंने उनके पर्चा दाखिल करने की शिकायत दर्ज कराई। बाद में बबली गोस्वामी के पर्चे को खारिज कर दिया गया। इस कारण भाजपा की उम्मीदवार मनजीत सिंह निर्विरोध चुनाव जीत गई। बताया जा रहा है कि बबली गोस्वामी का पर्चा खारिज होने की वजह उनका ओबीसी प्रमाण पत्र रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *