


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
उत्तराखंड सरकार ने 2021-22 का वार्षिक ट्रांसफर सत्र शून्य घोषित कर दिया है। इसका मतलब है कि इस साल भी उत्तराखंड में सरकारी ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे। इस विषय में सोमवार को यानी आज उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने आदेश जारी कर दिए हैं। कोरोना के कारण कार्मिकों का एक जगह से दूसरे जगह पर यात्रा आदि किए जाने पर संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। इसी को मध्येनजर रखते हुए वर्ष 2021-22 का वार्षिक ट्रांसफर सत्र शून्य घोषित किया जाता है।








