देहरादून/ प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलने को तैयार है आ रही खबरों के अनुसार मौसम विभाग ने 9 फरवरी को उत्तरकाशी चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों में भी येलो अलर्ट जारी किया है सोमवार से फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते राज्य के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा और गरज के साथ छिटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम विभाग ने तीन एवं 9 फरवरी को राज्य के अनेक जनपदों में 3500 मी वहां से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में तथा 4 फरवरी एवं 5 फरवरी को 3000 मी या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी हो सकती है मौसम विभाग ने 4 फरवरी को राज्य के टिहरी देहरादून पौड़ी चंपावत नैनीताल उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं गगरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त करते हुए जान माल की हानि से भी इनकार नहीं किया है।