रूद्रपुर/ एसआई की पुलिस भर्ती के दौरान दौड़ लगा रहे चार अभ्यर्थी 46 वीं वाहिनी पीएसी के मैदान में बेहोश होकर गिर गये जिससे वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में सभी को उपचार के लिए एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां दो की हालत को चिंता जनक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 46 वीं वाहिनी पीएसी के मैदान में एसआई पुलिस भर्ती के लिए राज्य के अनेक जनपदों से अभ्यर्थी पहुंचे हुए हैं। बताया जा रहा है कि कल दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे मैदान में दौड़ लगा रहे द्वाराहाट निवासी 25 वर्षीय जगदीश चन्द्र पुत्र चनीराम, बागेश्वर निवासी 27 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र गोबिंद लाल, 24 वर्षीय गौरव सिंह पुत्र हीरा सिंह तथा 24 वर्षीय राहुल अचानक मैदान में बेहोश होकर गिर गये।
उन्हें तत्काल एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां जगदीश व राहुल की हालत चिंता जनक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया। पहाड़ और रुद्रपुर के मौसम में काफी अंतर होने और गर्मी में दौड़ लगाने के कारण चारो बेहोश हुए हैं।