IPS अधिकारी के घर फ़ायर ब्रिगेड वाहन से पानी पहुंचाने का क्या है मामला, पढ़िए पूरी ख़बर।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

देहरादून/ ईसी रोड स्थित एक आईपीएस अधिकारी के घर फायर ब्रिगेड वाहन द्वारा पानी पहुंचाने वाले वायरल वीडियो मामलें की सच्चाई कुछ और ही निकली..देहरादून अग्निशमन अधिकारी से जानकारी एकत्र कर दून पुलिस इस मामलें में हकीकत को जाहिर किया हैं. पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमें फायर ब्रिगेड के वाहन से एक घर पर पानी की टंकिया भरे जाने की बात की जा रही है, उक्त वीडियो का सज्ञांन लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा अग्निशमन अधिकारी देहरादून से उक्त घटनाक्रम के सम्बंध में जानकारी ली गई।

यह भी पढ़ें 👉 : उत्तरकाशी में अतिवृष्टि ने मचाई भारी तबाही।

अग्निशमन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 15-06-2024 को ई0सी0 रोड स्थित एक घर,जिसमें 02 वृद्व व्यक्ति निवासरत थे, उस घर में घरेलु एल0पी0जी0 के लीकेज की सूचना फायर स्टेशन देहरादून को प्राप्त हुई थी.सूचना के आधार पर फायर स्टेशन देहरादून से फायर टीम को दमकल के वाहन के साथ मौके पर भेजा गया था,मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा घर के किचन के अन्दर कैबिन में रखे एल0पी0जी0 सिलेण्डर पर पानी डालकर लीकेज को हल्का किया गया.मौके पर इस तात्कालिक कार्यवाही को करते हुए किसी बड़ी दुर्घटना होने से रोका गया.इसके बाद मौके पर सिलेण्डर को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखकर पानी से एलपीजी को हल्का कर स्थिति सामान्य किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 : पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की छात्राओं ने प्राध्यापक लगाया छेड़छाड़ का आरोप।

दरसल मंगलवार को एक वायरल वीडियो से सामने आया. इस वीडियो में देखा गया की देहरादून के ईसी रोड़ स्थित एक महिला आईपीएस अधिकारी के घर में अग्निशमन आपातकाल सेवा ( फायर ब्रिगेड पुलिस सर्विस) के वाहन द्वारा पानी भरने का काम हो रहा हैं.महिला आईपीएस अधिकारी के घर पानी पहुंचाने का यह वीडियो उस समय राहगीरों और आसपास के लोगों द्वारा बनाया गया. वीडियो बनाते समय लोग तंज कसते हुए बोल रहे कि,ये सही हो रहा हैं,आग बुझाने वाले सरकारी पानी की सेवा से एक IPS के घर में पानी की टंकी को भरने का काम हो रहा है.और ऐसे वक्त में अगर कहीं आग लग जाए तब। जानकारी के मुताबिक जिस महिला आईपीएस अधिकारी के घर फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा पानी मुहैया कराया था. वह आईपीएस अधिकारी उत्तराखंड कैडर के नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *