यहां तेज रफ्तार वाहन का कहर, युवक को रौंदा, मौत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

नैनीताल/ जिले के हल्द्वानी में तेज रफ्तार वाहन ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच हुआ है. अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा: पुलिस के मुताबिक, बीती रविवार देर रात हल्द्वानी के मंगल पड़ाव क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया. बताया जा रहा है कि अंबेडकर नगर निवासी मोंटी (उम्र 38 वर्ष) मंगल पड़ाव स्थित ऑटो स्टैंड से अपने घर लौट रहा था।

यह भी पढ़ें 👉 : मुख्यमंत्री ने 130 बसों को दिखाई थी हरी झंडी, पर्वतीय रूट की 77 बसों का संचालन कागजी औपचारिकताओं में उलझ।

तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. इसी बीच भीड़ को देख आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया.वहीं, स्थानीय लोगों ने घायल मोंटी को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया. साथ ही उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी, लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान मोंटी ने दम तोड़ दिया. उधर, अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम के बाद मोंटी की डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है. बताया जा रहा है कि मोंटी टेंपो चलाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *