उत्तराखंड में झमाझम बारिश व बर्फबारी के साथ बदलेगा मौसम जानिए मौसम विभाग के साप्ताहिक पुर्वानुमान को।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड में आजकल सुबह शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है जबकि दिन में धूप खिलने से राहत है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी साप्ताहिक पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य में बारिश- बर्फबारी, पाला और कोहरा के चलते जबरदस्त सर्दी पड़ने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉 यहां भाजपा नेता के बगीचे में मिले 10 गिल्टे लकड़ी के डीएफओ ने वन रझक को किया सस्पेंड।

जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं।

उत्तराखंड साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान 22 से 28 दिसंबर 2024

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में आज 22 दिसंबर रविवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जबकि देहरादून, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल , रुद्रप्रयाग, चमोली,

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा के युवक की पिथौरागढ़ जिले में लाठी-डंडों से पीटकर कर दी निर्मम हत्या, युवक शराब की दुकान में था सेल्समैन।

उत्तरकाशी, बागेश्वर, अल्मोड़ा के साथ ही पौड़ी गढ़वाल जिले में पाला पड़ने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
23 और 24 दिसंबर को पांच जिलों में बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 23 और 24 दिसंबर को पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है वहीं दूसरी ओर 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां फटा सीएनजी टैंकर दर्जनों गाड़ियों में लगी आग 39 लोग अस्पताल में भर्ती कई लोगों की हुई मौत।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 25 दिसंबर को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा जबकि 26 दिसंबर को चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

27 को समूचे राज्य में बारिश के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 27 दिसंबर से राज्य में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल जाएगा। 27-28 को पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश की संभावना है वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार जताए गए हैं।

यह भी पढ़ें उत्तराखंड में यहां हुआ लड़के को लेकर दो सहेलियों में बीच सड़क पर हाईप्रोफाइल ड्रामा।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक दिसंबर आखिर तक राज्य में मौसम का मिजाज बदले रहने की संभावना है।

तापमान की स्थिति

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं पंतनगर का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी, बगावत की आहट से जमीन हिलती देख भाजपा ने वापस खींचे कदम नवीन बर्मा की ज्वाइनिंग टली।

वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 14.0 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि नई टिहरी का अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *