देहरादून/ उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम साफ है। सुबह शाम हल्की ठंड के अलावा दोपहर में तेज धूप के चलते गर्मी का एहसास बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज रविवार को भी राज्य में मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पर्वतीय क्षेत्रों में अगले तीन दिन बारिश होने की संभावना जताई है। जिससे आने वाले सप्ताह में राज्य में गुलाबी ठंड प्रारंभ हो जाएगी।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में अगले 48 घंटे यानी 9 और 10 अक्टूबर को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे वहीं विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम झमाझम बारिश की संभावना है।मौसम विभाग की माने तो 09 अक्टूबर को राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली , रुद्रप्रयाग के साथ ही उत्तरकाशी जिलो में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं 10 अक्टूबर को देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत,उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ के साथ ही बागेश्वर जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है साथ ही इस तरह आने वाले इन दिनों में दो दिन बरसात होने के बाद तापमान में और गिरावट होने के चलते गुलाबी ठंड का एहसास भी होगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के अनुसार 15 अक्टूबर के बाद पार्वतीय जिलो के साथ ही मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो जाएगा वही अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ही राज्य में ठंड की शुरुआत हो जाएगी। उत्तराखंड में फिलहाल सुबह के समय तापमान न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि दोपहर के वक्त अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है।