मौसम अपडेट>>> उतराखंड के इन जिलों में आज जमकर बरसेंगे बादल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 3 घंटे के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए 9:00 तक राज्य के सभी जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में बुधवार को कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली के साथ ही रुद्रप्रयाग जिले में आज भारी बारिश की चेतावनी देते हुए कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने व बारिश के तेज से अति तेज दौर होने की संभावना व्यक्त की है जबकि टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत के साथ ही नैनीताल जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा बारिश के तेज दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

यह भी पढ़ें 👉 आतिशी होगी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री, शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति की है जनक।

मौसम विभाग का कहना है कि आज उधम सिंह नगर और हरिद्वार में मौसम साफ रहने की सम्भावना है।

 यहां हुई सबसे अधिक बरसात

Chaukhutiya-71.5, Didihat-56.5, Thal-50.0,
Bhimtal-46.5, Nainital-43.0, Almora- 41.0, Sult-40.5, Shama-40.5, Nainidanda-39.5, Takula -38.0, Sitlakhet-38.0, Koti-28.0, mukhim- 24.5, new tehri-27.0 Dangoli-23.0, Kalsi -21.0, Matela_Kvk-19.0, Dwarhat-16.5, Laldhang-13.5, Kanda-13.0, Nainital (Jeolikot)_Kvk-13.0, Tharali- 12.5, Berinag-12.0, Auli-17.5, Chaubatia_Ranikhet-10.5, Dhari-10.0, Dharchula-10.0, Kosani-9.5, Karnaprayag-9.0, Garud-9.0, Agastyamuni-8.5, Bhikiyasain-7.5 मिलीमीटर बारिश मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल

पिछले 24 घंटों के दौरान, गुजरात और केरल के पश्चिमी भागों में भारी बारिश हुई।

यह भी पढ़ें 👉 सरसों के तेल, आटा, चने, अरहर दाल, से लेकर छोले के दरों में हुआ जबरदस्त इजाफा नई किमतो के बारे में जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान।

दक्षिण राजस्थान, दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, गुजरात, पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार, दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कोंकण, गोवा और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई।बिहार, झारखंड, ओडिशा, राजस्थान, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, विदर्भ और मराठवाड़ा में हल्की बारिश हुई।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत उप जिला चिकित्सालय को किया बंद।

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप के साथ ही पूर्वोत्तर भारत में हल्की मध्यम बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *