देहरादून/ सावन का महीना चल रहा है और मानसून अपने पूरे यौवन के साथ पूरे राज्य में झमाझम बरसात के रूप में फैला हुआ है इस बीच मौसम विभाग ने सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, के साथ ही नैनीताल जिले के लिए जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक यहां कहीं कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना मौसम विभाग में जताई है इस बीच मौसम विभाग ने पौड़ी और देहरादून जिले में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश होने तथा कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही भारी बारिश और वर्षा के तेज से अती तेज दौर होने की संभावना का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा चंपावत, उधमसिंह हरिद्वार में कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना है मौसम विभाग ने इस दौरान हाथीबकड़ कला में त्यूनी में 59.5 मालदेवता में 43.5 यू कास्ट में 42 चमोली में 45.5 नैनीडांडा में 38.5 नैनीताल जयोलीकोट में 36.5 धारचूला में 31 नैनीताल में 28.5 समा में 25.5 थराली में 20.5 रिक़डीखाल में 14.5 लैंसडाउन में 11 मसूरी में 10.5 तथा जोशीमठ में 8 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग में रिकॉर्ड की है मौसम विभाग ने कहा है कि इस 3 घंटे में सबसे अधिक बरसात हाथीबकड़ कला में 52.5 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई है। उधर उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग जिलो में भारी बरसात का दौर अभी भी जारी है तथा कहीं-कहीं भूस्खलन को लेकर राजमार्ग बाधित हुए हैं। बिशनपुर, नेताला में मलवा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट के पास मालवा व पत्थर आने के कारण वाधित है राष्ट्रीय राजमार्ग बड़कोट के द्वारा मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
दिल्ली-NCR से लेकर देशभर में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। पर्वतीय क्षेत्र हो या मैदानी क्षेत्र हर जगह एक बार फिर से मॉनसून एक्टिव मोड में आता दिख रहा है। जिसकी वजह से कुछ राज्यों में जलभराव से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश के आसार हैं। वहीं यूपी के भी कई जिलों में आज बादल बरस सकते हैं। देवभूमि उत्तराखंड में तो बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हो गया है।