मानसखंण्ड विज्ञानं केंद्र अल्मोड़ा में विज्ञान ज्योति प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

न्यूज 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ 08 अक्टूबर 2024: मानसखण्ड विज्ञानं केंद्र, स्यालिधार, अल्मोड़ा में आज एक दिवसीय विज्ञान ज्योति हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में नैनीताल के पांच विद्यालयों के 50 छात्राओं ने जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी के नेतृत्व में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉 डिप्टी रेंजर की तेज रफ्तार अनियंत्रित का सड़क किनारे चल रहे 4 लोगों को रौंदा 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत।
इस अवसर पर मानसखण्ड विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. नवीन चन्द्र जोशी ने कहा, “विज्ञान ज्योति कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और जिज्ञासा को प्रोत्साहित करना है। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यशालाओं से बच्चों को वैज्ञानिक विधियों का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होता है, जिससे वे न केवल अपने शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार करते हैं बल्कि भविष्य में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रेरित होते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां जिलाधिकारी ने दिखाए सख्त तेवर एआरटीओ से मांगा 3 दिन में स्पष्टीकरण बाबू को किया सस्पेंड 8 डाक्टरों का रोका वेतन साथ ही सेवा व्यवधान के दिए आदेश।
कार्यशाला के दौरान छात्राओं को कोडिंग और रोबोटिक्स, खाद्य मिलावट, और विज्ञान के जादू पर आधारित कार्यक्रम भी देखने का अवसर मिला, जिसने उनकी रुचि और ज्ञान को और अधिक बढ़ाया।मुख्य अतिथि, अल्मोड़ा वन प्रभाग के प्रभागाधिकारी दीपक कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, “विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में छात्राओं का योगदान महत्वपूर्ण है। इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें नए आयामों की खोज करने के लिए प्रेरित करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 26 साल बाद पिथौरागढ़ में मिली नैनीताल से लापता हुई तारा देवी।

विशिष्ट अतिथि, जी.बी. पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ. अशोक कुमार सहानी ने कहा, “हमारी प्रकृति और पर्यावरण को समझने के लिए विज्ञान का अध्ययन अनिवार्य है। ये कार्यशालाएं विद्यार्थियों को वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उन्हें पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती हैं।”
अल्मोड़ा सिविल सोयम के वन प्रभागाधिकारी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “विज्ञान ज्योति जैसे कार्यक्रम छात्राओं को नई सोच और नवाचार की दिशा में प्रोत्साहित करते हैं, जिससे वे भविष्य में समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।

यह भी पढ़ें 👉 जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर विभिन्न कार्यालयों में छापेमारी, अधिशासी अभियंता सहित 16 अधिकारी कर्मचारी मिले गायब।
कार्यशाला के सफल आयोजन में मानसखण्ड विज्ञान केंद्र के प्रदीप तिवारी, मनीष पालिवाल, तमन्ना जोशी, भास्कर देवरी, संजय कनवाल, उमेश कुमार, और पारस कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विज्ञान ज्योति नैनीताल के कार्यक्रमों की समन्वयक श्रीमती प्रेम शीला ने कहा कि वह भविष्य में भी मानसखण्ड विज्ञान केंद्र में विज्ञान ज्योति के विभिन्न कार्यक्रम को कराना चाहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *