भोपाल से हज़रत निज़ामुद्दीन आ रही वंदे भारत ट्रेन में लगी आग, आनन-फानन में उतारे यात्री।

न्यूज़ 13 ब्यूरो:-

न्यूज़ 13 ब्यूरो/ भोपाल से नई दिल्ली के लिए आ रही वंदे भारत ट्रेन बड़े हादसे का शिकार हो गई है। सोमवार के दिन यह ट्रेन जब बीना स्टेशन पर खड़ी थी इसी बीच इस ट्रेन में आग लग गई। आग की भनक लगते ही यात्रियों में जबरदस्त अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन को बीच में रोककर ही यात्रियों को उतारना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से हजरत निजामुद्दीन चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (20171) सोमवार की सुबह 5.40 पर भोपाल रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। इस बीच गाड़ी की कोच नंबर 14 में आग लग गई। इस कोच में लगभग 36 यात्री सवार थे जिन्हें आनन-फानन में उतारा गया।

यह भी पढ़ें 👉 दुःखद उतराखंड में जलाभिषेक करने गई एक युवती व एक किशोरी की नदी में बहकर मौत।

जानकारी के मुताबिक आग वंदे भारत एक्सप्रेस में कुरवई केथोरा स्टेशन पर लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने फायर एक्सटिग्यूशर के माध्यम से आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह से रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक हो गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को समय रहते ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर, उफ़ान में अलकनंदा जीवीके पावर श्रीनगर ने डैम से छोड़ा पानी, 4 जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद जल्द ही ट्रेन को रवाना कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी का है ड्रीम प्रोजेक्ट:-

वंदे भारत ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है। हाल ही के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आधा दर्जन से अधिक वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जा चुका है। कई राज्यों को बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, जंगली मशरुम खानें से 5 लोगों की तबियत हुईं ख़राब, सभी को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।

अभी तक देश में लगभग दर्जन भर से अधिक वंदे भारत ट्रेने हैं व अन्य कई रूटों पर ट्रेनों के परिचालन पर काम जारी है। हाल ही में मध्य प्रदेश व दिल्ली टू देहरादून के लिए वंदे भारत ट्रेन की भी शुरुआत की गई थी। बता दें कि कई बार वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की भी खबरे देखने को मिल चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *