उत्तराखंड के मौसम में फिर से होने जा रहा है बदलाव, इस दिन से बर्फबारी के साथ बढ़ने वाली है शीतलहर।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है 5 जनवरी से 7 जनवरी तक राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान है मौसम विभाग के अनुसार 4 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा परन्तु 5 जनवरी से मौसम में बदलाव आएगा और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की हुई दर्दनाक मौत एक की हालत गंभीर।

5 से 7 जनवरी के बीच उत्तराखंड के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय जिलों में बर्फबारी हो सकती है। उत्तरकाशी जिले के कुछ हिस्सों में भी बर्फबारी होने की संभावना है। चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों में भी बर्फबारी का अनुमान जताया गया है जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में सर्दी और भी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें 👉 बिना बोट डालें उत्तराखंड में यहां बीजेपी का खुला खाता निर्विरोध कब्जाई नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी।

नए साल के पहले दिन से राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड के साथ ही शीत लहर का प्रकोप देखा जा रहा है। शीतलहर के साथ सर्द हवाओं के चलने से ठंड का असर और भी तेज हो गया है। लोग इस सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों में लिपटे हुए हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं। रामनगर और कालाढूंगी जैसे मैदानी क्षेत्रों के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में भी शीत लहर का प्रभाव देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी, सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज में दो कर्मचारियों का हुआ आकस्मिक निधन।

ठंड के साथ कोहरे का असर भी देखा जा रहा है जिससे वाहनों की गति धीमी हो गई है। रामनगर का न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में रजाई और अलाव का सहारा ले रहे हैं। शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका ने जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की है खासतौर से उन चौक-चौराहों पर जहां लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। दुकानदार भी राहगीरों के लिए अलाव जला रहे हैं। इस बीच बर्फबारी और शीतलहर के कारण ठंड बढ़ने की संभावना है जिससे लोगों को और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *