उत्तराखंड के विनोद रावत की रातों-रात बदली किस्मत DREAMII में जीते 3 करोड़।

न्यूज 13 प्रतिनिधि पौड़ी

कोटद्वार/ आईपीएल के सीजन में Dreamll जैसे फैंटेसी लीग ऐप्स युवाओं के साथ-साथ अनुभवी लोगों को भी करोड़पति बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश पर अतिक्रमण पर बड़ी कारवाई सरकारी भूमि करवाईं गई अतिक्रमण मुक्त।

ताजा मामला कोटद्वार के पदमपुर क्षेत्र से सामने आया है जहां रिटायर्ड मेजर विनोद रावत ने DreamII में टीम बनाकर 3 करोड़ रुपये की बड़ी जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां परिवहन निगम की बस ने रौंदा बाइक सवार को बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत।

 मेजर रावत ने बताया कि वह साल 2024 से Dreamll पर टीम बना रहे थे और क्रिकेट के प्रति उनकी समझ और रणनीति ने उन्हें यह बड़ी सफलता दिलाई। जैसे ही उनकी जीत की खबर सामने आई उनके जानने वालों और स्थानीय लोगों ने उन्हें और उनके परिवार को बधाई देना शुरू कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *