बिक गई एशिया की सबसे बड़ी मिलों में शुमार उत्तराखंड की एकलौती सेंचुरी पेपर मिल।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

लालकुआं/ भारत की प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनी आईटीसी ने एशिया की सबसे बड़ी पेपर मिलों में शुमार लालकुआं स्थित सेंचुरी पल्प एंड पेपर रियल एस्टेट को खरीद लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह सौदा 3,498 करोड़ रुपये में हुआ है।आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड के बोर्ड ने सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल को आइटीसी को 3,498 करोड़ रुपये में अपना पल्प और पेपर कारोबार बेचने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉 बेहद चिंताजनक>> सबसे निचले स्तर पर पहुंचा नैनी झील का जलस्तर एसे में आने वाले वक्त में पीने के पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस सकतीं हैं सरोवर नगरी।

लालकुआं की पल्प एंड पेपर मिल उच्च गुणवत्ता वाले कागज उत्पादन के लिए जानी जाती है।1984 में स्थापित यह मिल क्षेत्र के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती आई है। सेंचुरी मिल की स्थापना में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की भूमिका अहम मानी जाती है। गन्ने की खोई (बगास) गेहूं के भूसे, पापलर, यूकेलिप्टिस और अन्य कृषि अवशेषों से यहां कागज बनाया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉 द्वाराहाट, प्रसिद्ध वैष्णो शक्तिपीठ दुनागिरी, जानिए क्यों नहीं चढ़ाई जाती है माता को पशु बलि आखिर मन्दिर परिसर में नारियल भी क्यों नहीं तोड़ा जाता।

वर्तमान में मिल में आइजीपी, डब्ल्यूपीपी, बगास, टिशू, बोर्ड के सात प्लांट संचालित है। जिसमें कागज, टिश्यू, बोर्ड और पल्प का उत्पादन होता है। मिल की क्षमता प्रतिदिन करीब 1400 एमटी उत्पादन की है। सेंचुरी के उत्पादों को नहीं विदेश में भी काफी मांग है। इसलिए इसे भारत का
[02/04, 2:21 pm] न्यूज़ 13 उत्तर-प्रदेश/उत्तराखंड: प्रमुख कागज उत्पादन इकाइयों में से एक माना जाता है। मिल का परिसर 200 एकड़ (0.81 वर्ग किमी) में फैला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *