नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में उत्तराखंड का नाम भी जुड़ा मुख्य आरोपियों में से एक आरोपी देहरादून में किया गया गिरफ्तार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ देश भर में चर्चा का विषय बनी नीट परीक्षा में हुई धांधली में उत्तराखंड का नाम भी सामिल हो गया है। धांधली के मुख्य आरोपितों में से एक गुरुग्राम के गंगाधर को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि गंगाधर पिछले दिनों देहरादून और मसूरी घूमने आया था। तभी सीबीआई ने उत्तराखंड पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा में भारी बारिश के बीच घरों में घुसा गंदा पानी व मलवा दहशत में लोग घरों को छोड़कर भागे।

 ्आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस को गत 25 जून को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम का गंगाधर देहरादून घूमने आया है। पुलिस ने गंगाधर के संबध में जानकारी जुटाई और उसे मसूरी जाते हुए पकड़ लिया। उस वक्त गंगाधर का परिवार भी उसके साथ था।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां डीएफओ ने दी चेतावनी यह विडियो सोशल मीडिया पर डालने वालों पर होगी कार्रवाई।
मौके पर सीबीआई और महाराष्ट्र पुलिस पहुंच गई और गंगाधर को पकड़कर सीबीआई की देहरादून शाखा को सोंप दिया गया। आरोप है कि गंगाधर बिहार के कुछ लोगों के संपर्क में था और उसने प्रश्न पत्र लीक कराने में मुख्य भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *