उतराखंड की बेटी बनी उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ की मेयर, उनके पैतृक गांव जश्न।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ गढ़वाल की बेटी सुषमा खर्कवाल के उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ की मेयर निर्वाचित होने पर उनके मायके के साथ ही ससुराल में भी खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉 डीडीहाट के घोरपट्टा में महिला का शव मिलने से फैली सनसनी।

कोटद्वार भाबर में उनके रिश्तेदारों में जश्न का माहौल है। वर्तमान में उनके मायके के वाले कोटद्वार के हल्दूखाता भाबर में निवास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, जिला पंचायत की भूमि में हुए अतिक्रमण पर आज चलेगा बुलडोजर।

सुषमा की शादी 1984 में दुगड्डा के कलढुंगा निवासी प्रेमलाल खर्कवाल के साथ हुई। उनका परिवार लंबे वक्त से लखनऊ में ही निवासरत है। उनके निर्वाचन से यमकेश्वर के भट्टगांव, दुगड्डा के कलढुंगा स्थित उनके ससुराल और कोटद्वार भाबर में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉 बद्रीनाथ वन प्रभाग ने हटाया 50 हेक्टेयर सिविल भूमि से अतिक्रमण। अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप।

उनके मेयर बनने से दुगड्डा में भी खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुषमा खर्कवाल ने गढ़वाल का नाम रोशन कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *